Iran-Israel War: ईरान और इजराइल के बीच चल रहा तनाव अब नौवें दिन में पहुंच गया है। इस दौरान हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस जंग में ईरान में अब तक 400 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दोनों ही देश एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। ईरान ने कहा कि इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ही 400 लोगों की मौत हो गई। इस बीच ईरान से लोगों को निकलना जारी है।
