Iran Israel War latest News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के परमाणु केंद्रों को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "बहुत नुकसान पहुंचा है।" अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि वे हमले में हुए नुकसान का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, ट्रंप ने ईरान में तख्तापलट के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने ईरान के वर्तमान नेतृत्व की क्षमता पर सवाल उठाया है। ट्रंप ने कहा है कि जो सत्ता 'मेक ईरान ग्रेट अगेन' न कर सके उसे क्यों न बदला जाए?