ईरान-इजरायल का युद्ध लगातार उग्र रूप ले रहा है। लड़ाई 9वें दिन में प्रवेश कर गई है। अब तक इस लड़ाई में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई हजार लोगों के घायल होने की खबर है। दोनों में से कोई पक्ष घुटने टेकने को तैयार नहीं है। ईरान की सेना के कई जनरल्स मारे जा चुके हैं। बात परमाणु हमले की हो रही है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं हैं कि ईरान परमाणु बम बना रहा है।