Get App

Iran-Israel War: तो क्या ईरान परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करेगा, परमाणु बम होने की खबर झूठी है?

IAEA ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब तक उसके पास इस बात के ठोस सबूत नहीं है कि ईरान का परमाणु बम बनाने को प्रोग्राम है या वह ऐसा बम बना रहा है। हैरानी की बात है कि इजरायल ने ईरान पर हमले के लिए उसके परमाणु कार्यक्रम को ही आधार बनाया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 12:46 PM
Iran-Israel War: तो क्या ईरान परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करेगा, परमाणु बम होने की खबर झूठी है?
अब तक इस लड़ाई में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई हजार लोगों के घायल होने की खबर है।

ईरान-इजरायल का युद्ध लगातार उग्र रूप ले रहा है। लड़ाई 9वें दिन में प्रवेश कर गई है। अब तक इस लड़ाई में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई हजार लोगों के घायल होने की खबर है। दोनों में से कोई पक्ष घुटने टेकने को तैयार नहीं है। ईरान की सेना के कई जनरल्स मारे जा चुके हैं। बात परमाणु हमले की हो रही है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) ने कहा है कि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं हैं कि ईरान परमाणु बम बना रहा है।

IAEA ने पहले क्यों नहीं बताई यह बात?

IAEA का ऐसा कहना हैरानी पैदा करता है। जिस संस्था पर दुनियाभर में परमाणु उर्जा के इस्तेमाल की निगरानी करने की जिम्मेदारी अगर वह कह रहा है कि ईरान के परमाणु बम बनाने के ठोस सबूत नहीं हैं तो इसका क्या मतलब है? फिर ईरान के जिस परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए उस पर लगातार बमबारी की जा रही है, उसका क्या मतलब है? क्या इजरायल के मोसाद और दूसरी खुफिया एजेंसियों ने सरकार की झूठी जानकारी दी थी कि ईरान परमाणु बम बना रहा है? यह भी हो सकता है कि परमाणु कार्यक्रम को चोट पहुंचाना सिर्फ एक दिखावा है, इजरायल की असली मंशा ईरान को बर्बाद करने की है।

IAEA भी कहीं ईरान पर हमले की साजिश में शामिल तो नहीं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें