Get App

Jaipur Accident: जयपुर में बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही! कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 12 लोगों की मौत

Jaipur Accident: जयपुर पुलिस ने बताया कि हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। डंपर का ब्रेक फेल होने से उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फिलहाल उनकी पहचान कर रही है। अभी तक कम से कम 12 लोगों की जान जा चुकी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 3:37 PM
Jaipur Accident: जयपुर में बेकाबू डंपर ने मचाई तबाही! कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 12 लोगों की मौत
राजस्थान के जयपुर में सोमवार यानी तीन नवंबर को एक बड़ा हादसा हुआ है।

Jaipur Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार यानी तीन नवंबर को एक बड़ा हादसा हुआ है। जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। डंपर का ब्रेक फेल होने से उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर फिलहाल उनकी पहचान कर रही है।  जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हुए।

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित इसाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

इससे पहले राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 10 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि यह दुर्घटना भारतमाला राजमार्ग पर जोधपुर जिले के बापिणी उपखंड के मतोड़ा गांव के पास हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें