Get App

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आया 6.2 तीव्रता का भयंकर भूकंप, पाकिस्तान में महसूस हुए झटके

Afghanistan Earthquake: जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देर रात 12:59 बजे आए इस भूकंप के झटके अफगानिस्तान में काबुल, ईरान में मशहद और पाकिस्तान में इस्लामाबाद तक महसूस किए गए। इससे पहले शनिवार को 4.9 तीव्रता के हल्के झटके भी इसी क्षेत्र में महसूस किए गए थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 7:32 AM
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में आया 6.2 तीव्रता का भयंकर भूकंप, पाकिस्तान में महसूस हुए झटके
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप उत्तरी अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ शहर के पास खुल्म के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में 22 किलोमीटर दूर, 28 किलोमीटर की गहराई पर आया

Earthquake: अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र रविवार को 6.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से थर्रा उठा, जिसके झटके दूर पाकिस्तान तक महसूस किए गए। यह भूकंप उस क्षेत्र में आया है जहां एक दिन पहले ही कुछ कम तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। आपको बता दें कि इसी क्षेत्र में कुछ महीने पहले ही आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने 800 लोगों की जान ले ली थी। इस भूकंप से एक बार फिर इस क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता उजागर हो गई है।

भूकंप के संभावित प्रभाव को देखते हुए, USGS ने अपने PAGER सिस्टम में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। यह अलर्ट इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में 'काफी संख्या में हताहत होने की संभावना है और आपदा संभावित रूप से व्यापक हो सकती है।'

कहा था भूकंप का केंद्र?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें