Israel-Hamas Ceasefire: गुरुवार (9 अक्टूबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पीस प्लान के तहत इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौते पर सहमति बनने के बाद से गाजा पट्टी में हुए हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। CNN ने एक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से बताया कि निवासियों ने इलाके में धुएं के बादल और विस्फोटों की सूचना दी। स्थानीय अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबू सलमिया ने कहा कि सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमले में 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।