Israel-Iran War : ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच बीते 11 दिनों से जंग जारी है और अब इसमे अमेरिका भी कूद पड़ा है। वहीं ईरान के साथ बढ़ते युद्ध के बीच, इज़राइल ने सोमवार को तेहरान की एविन जेल को निशाना बनाया। यह जेल ईरान की सबसे चर्चित और बदनाम जेल है, जहां अक्सर राजनीतिक कैदियों और शासन के खिलाफ मुंह खोलने वालों को रखा जाता है।