Get App

Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान के सबसे खतरनाक जेल पर क्यों किया हमला, इसके पीछे छिपा है बड़ा मकसद

Israel-Iran War : एविन जेल का नाम सामने आते ही कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर यह कि इजराइल ने इसे ही क्यों निशाना बनाया और यह जेल ईरान के अंदर और बाहर क्या मायने रखती है। एविन जेल न केवल सरकारी दमन का प्रतीक मानी जाती है, बल्कि यहां ऐसे आवाजों भी बंद हैं जिन्हें शासन ने दबाने की कोशिश की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 6:48 PM
Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान के सबसे खतरनाक जेल पर क्यों किया हमला, इसके पीछे छिपा है बड़ा मकसद
इज़राइल ने सोमवार को तेहरान की एविन जेल को निशाना बनाया है।

Israel-Iran War :  ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच बीते 11 दिनों से जंग जारी है और अब इसमे अमेरिका भी कूद पड़ा है। वहीं  ईरान के साथ बढ़ते युद्ध के बीच, इज़राइल ने सोमवार को तेहरान की एविन जेल को निशाना बनाया। यह जेल ईरान की सबसे चर्चित और बदनाम जेल है, जहां अक्सर राजनीतिक कैदियों और शासन के खिलाफ मुंह खोलने वालों को रखा जाता है।

इजराइल के रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "हम तेहरान के दिल में शासन से जुड़े ठिकानों और दमनकारी एजेंसियों पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं। हमारे निशानों में एविन जेल भी शामिल है, जहां राजनीतिक कैदी रखे जाते हैं, साथ ही शासन से जुड़े अन्य ठिकाने भी।"

एविन जेल का नाम सामने आते ही कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर यह कि इजराइल ने इसे ही क्यों निशाना बनाया और यह जेल ईरान के अंदर और बाहर क्या मायने रखती है। एविन जेल न केवल सरकारी दमन का प्रतीक मानी जाती है, बल्कि यहां ऐसे आवाजों भी बंद हैं जिन्हें शासन ने दबाने की कोशिश की है। ऐसे में इस जेल पर हमला केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि एक प्रतीकात्मक वार भी माना जा रहा है।

एविन जेल क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें