Get App

US Washington DC Shooting: अमेरिका में यहूदी म्यूजियम के बाहर गोलीबारी, इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या

Washington DC Shooting: वाशिंगटन डीसी में यहूदी म्यूजियम के पास इज़रायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को इज़रायली अधिकारियों ने यहूदी विरोधी आतंकवाद का कृत्य बताया है। म्यूजियम अमेरिका की राजधानी में FBI के क्षेत्रीय कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 22, 2025 पर 10:37 AM
US Washington DC Shooting: अमेरिका में यहूदी म्यूजियम के बाहर गोलीबारी, इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या
Washington DC Shooting: गोलीबारी उत्तर पश्चिमी डीसी में स्थित FBI के वाशिंगटन फील्ड ऑफिस से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई

Washington DC Shooting: अमेरिका के वाशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार (21 मई) एक यहूदी म्यूजियम के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों यहूदी म्यूजियम में एक समारोह में गए थे जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर कथित तौर पर फिलिस्तीन को आजाद करने का नारा भी लगा रहे थे। गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने हत्याकांड की जानकारी दी है।

नोएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में 'कैपिटल यहूदी म्यूजियम' के बाहर हुई गोलीबारी में दो कर्मचारियों के मारे जाने की जानकारी दी। यह म्यूजियम अमेरिका की राजधानी में FBI के क्षेत्रीय कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित है।

अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि वह पूर्व जज जीनिन पीरो के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। पीरो वाशिंगटन में अमेरिकी अटॉर्नी के पद पर कार्यरत हैं। संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने गोलीबारी को यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य करार दिया। पुलिस ने बुधवार देर रात तक गोलीबारी की घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी नहीं दी थी।

डैनन ने X पर एक पोस्ट में कहा, "हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इजरायल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें