Washington DC Shooting: अमेरिका के वाशिंगटन स्थित इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार (21 मई) एक यहूदी म्यूजियम के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दोनों यहूदी म्यूजियम में एक समारोह में गए थे जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर कथित तौर पर फिलिस्तीन को आजाद करने का नारा भी लगा रहे थे। गृह मंत्री क्रिस्टी नोएम ने हत्याकांड की जानकारी दी है।