Japan Earthquake: जापान में 7.6 तीव्रता का भीषण भूकंप, 10 फीट ऊंची सुनामी का अलर्ट किया गया जारी

Japan Earthquake: भूकंप आओमोरी प्रीफेक्चर में मिसावा शहर से करीब 84 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में आया और इसकी गहराई 53.1 किलोमीटर थी। भूकंप के बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सुनामी एडवाइजरी जारी की है

अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 9:04 PM
Story continues below Advertisement
Japan Earthquake: जापान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है।

Japan Earthquake: जापान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। इतने शक्तिशाली भूंकप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि भूकंप आओमोरी और होक्काइडो के तट पर आया, उत्तर-पूर्वी तट पर तीन मीटर (10 फीट) ऊंची सुनामी आ सकती है।

सुनामी की चेतावनी जारी 

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, सोमवार को जापान के तट के पास 7.6 मैग्नीट्यूड का तेज़ भूकंप आयाUSGS ने बताया कि यह झटका रात 11:15 बजे (स्थानीय समय) महसूस किया गयाभूकंप आओमोरी प्रीफेक्चर में मिसावा शहर से करीब 84 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में आया और इसकी गहराई 53.1 किलोमीटर थीभूकंप के बाद जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सुनामी एडवाइजरी जारी की हैफिलहाल किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली हैअधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं और प्रभावित इलाके में संभावित झटकों पर नज़र रखे हुए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, सुनामी की लहरें 3 मीटर (लगभग 10 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं। भूकंप के बाद सबसे ज्यादा खतरा जापान के इशिकावा प्रान्त और उसके आसपास के क्षेत्रों में है। स्थानीय प्रशासन ने तत्काल लोगों से ऊंची जगहों पर चले जाने और समुद्र तट से दूर रहने की अपील की है


खबर अपडेट की जा रही है...

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।