JD Vance: 'आतंकियों के खिलाफ एक्शन लें'; पहलगाम आतंकी हमले पर जेडी वेंस का पाकिस्तान को सख्त संदेश

Pahalgam Terror Attack: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि US आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। मंत्रालय ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि भारत और पाकिस्तान से एक ऐसा उचित समाधान तलाशने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है

अपडेटेड May 02, 2025 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अब भारत के हमले का डर सता रहा है

Pahalgam Terror Attack: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत से संयमित प्रतिक्रिया की अपील की है। उन्होंने क्षेत्रीय तनाव को बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। 'फॉक्स न्यूज़' के साथ एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने पाकिस्तान से पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को पकड़ने में भारत के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया। इंटरव्यू में जब पहलगाम आतंकी पर उनसे वाल किया गया तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कहा भारत ऐसी करवाई न करे जिससे क्षेत्र में स्थिति खराब हो। साथ ही पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा।

इंटरव्यू के दौरान जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत से कहा, "इस आतंकवादी हमले के जवाब में व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष नहीं होना चाहिए।" जबकि पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा, "भारत के साथ सहयोग करना चाहिए ताकि उनके क्षेत्र में आतंकवादियों का पता लगाया जा सके।"

यह आतंकी हमला 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मीडो में हुआ था, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की। इसमें 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है। एक साहसिक कदम उठाते हुए भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। साथ ही अटारी सीमा पर आवाजाही रोक दी है। सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। पाकिस्तान को अब भारत के हमले का डर सता रहा है।


अमेरिका ने भारत का किया समर्थन

इस बीच, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। मंत्रालय ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से एक ऐसा उचित समाधान तलाशने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है जो दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति एवं क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की।

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है। उसने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच में पाकिस्तान से सहयोग करने का आग्रह किया है।

जयशंकर के साथ बुधवार रात को फोन पर हुई बातचीत में रुबियो ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ सहयोग को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता जताई।

ब्रूस ने एक बयान में बताया कि रुबियो ने दक्षिण एशिया में तनाव कम करने और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत से पाकिस्तान के साथ काम करने का आग्रह किया। रुबियो ने शरीफ के साथ बातचीत में पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा पाकिस्तानी अधिकारियों से इस अमानवीय हमले की जांच में सहयोग का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें- Delhi Heavy Rain: दिल्ली में आसमान से बरसी आफत, घर गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

उन्होंने पाकिस्तान को तनाव कम करने, सीधे संचार को फिर से स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। रुबियो और शरीफ ने आतंकवादियों को हिंसा के जघन्य कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: May 02, 2025 10:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।