अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि दोषी सेक्स अपराधी जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) से जुड़े 10 लाख से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं। उन्हें जारी करने के लिए उनका रिव्यू किया जा रहा है। न्याय विभाग ने पिछले हफ्ते एपस्टीन की जांच से जुड़े रिकॉर्ड जारी करना शुरू किया था। जेफरी एपस्टीन अमेरिका का एक बड़ा फाइनेंसर और अकूत संपत्ति का मालिक था। वह बड़ी-बड़ी पार्टियां करता था, जिसमें बड़ी संख्या में खूबसूरत महिलाएं, अमीर और प्रभावशाली अमेरिकी लोग भी आते थे। उसकी दुनिया तब उजड़नी शुरू हो गई, जब उस पर नाबालिगों से वेश्यावृति कराने के आरोप में मुकदमा चला।
