Get App

Epstein Files: अभी सिर्फ ट्रेलर आया है सामने, अमेरिकी सरकार को मिले हैं 10 लाख से ज्यादा डॉक्युमेंट

पिछले हफ्ते सामने आईं नई तस्वीरों में कई जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें शामिल हैं। अमेरिकी न्याय विभाग ने बुधवार को कहा कि नए कंटेंट को छांटने और एडिट करने में कुछ और हफ्ते लगेंगे। एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पिछले महीने कांग्रेस में लगभग सर्वसम्मति से पास हुआ था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 25, 2025 पर 8:51 AM
Epstein Files: अभी सिर्फ ट्रेलर आया है सामने, अमेरिकी सरकार को मिले हैं 10 लाख से ज्यादा डॉक्युमेंट
जेफरी एपस्टीन अमेरिका का एक बड़ा फाइनेंसर और अकूत संपत्ति का मालिक था।

अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि दोषी सेक्स अपराधी जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) से जुड़े 10 लाख से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं। उन्हें जारी करने के लिए उनका रिव्यू किया जा रहा है। न्याय विभाग ने पिछले हफ्ते एपस्टीन की जांच से जुड़े रिकॉर्ड जारी करना शुरू किया था। जेफरी एपस्टीन अमेरिका का एक बड़ा फाइनेंसर और अकूत संपत्ति का मालिक था। वह बड़ी-बड़ी पार्टियां करता था, जिसमें बड़ी संख्या में खूबसूरत महिलाएं, अमीर और प्रभावशाली अमेरिकी लोग भी आते थे। उसकी दुनिया तब उजड़नी शुरू हो गई, जब उस पर नाबालिगों से वेश्यावृति कराने के आरोप में मुकदमा चला।

कोर्ट ने लंबी सुनवाई के बाद एपस्टीन को यौन अपराधों का दोषी पाया और जेल भेजा। 10 साल तक जेल में बिताने के बाद 2019 में उसने जेल में ही आत्महत्या कर ली। एपस्टीन की कथित प्रेमिका घिसलेन मैक्सवेल को 2021 में किशोर लड़कियों की तस्करी में मदद करने का दोषी ठहराया गया। वह वर्तमान में 20 साल की जेल की सजा काट रही है।

19 दिसंबर थी फाइल्स रिलीज करने की डेडलाइन

एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पिछले महीने कांग्रेस में लगभग सर्वसम्मति से पास हुआ था और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे कानून बनाया था। 19 दिसंबर तक एपस्टीन की सभी फाइलों को जारी करने का आदेश दिया गया था। हालांकि, न्याय विभाग उस समय सीमा को पूरा करने में नाकाम रहा। डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लैंच ने देरी के लिए एपस्टीन के पीड़ितों की पहचान को फाइलों से सावधानी से हटाने की जरूरत को जिम्मेदार ठहराया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें