Get App

Nepal Protest: 'लोगों की जान से ज्यादा कीमती नहीं' नेपाल सरकार वापस ले सकती है सोशल मीडिया बैन का फैसला, अब तक 19 की मौत

Nepal Gen Z Protest: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को हिंसक हुए विरोध प्रदर्शन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 250 घायल हो गए। इस बीच सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बैन लगाने के फैसले को वापस लेने पर चर्चा चल रही है

Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 7:19 PM
Nepal Protest: 'लोगों की जान से ज्यादा कीमती नहीं' नेपाल सरकार वापस ले सकती है सोशल मीडिया बैन का फैसला, अब तक 19 की  मौत
Nepal Protest: 'लोगों की जान से ज्यादा कीमती नहीं' नेपाल सरकार वापस ले सकती है सोशल मीडिया बैन का फैसला

नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को युवाओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध हटाए और देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करे। हिंसक हुए विरोध प्रदर्शन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 250 घायल हो गए। इस बीच सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बैन लगाने के फैसले को वापस लेने पर चर्चा चल रही है।

BBC News Nepali के मुताबिक, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री गुरुंग ने बताया कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा, "सरकार के फैसले लोगों की जान से ज्यादा कीमती नहीं हैं।" उन्होंने कहा, "हमारे लोगों की जान सबसे महत्वपूर्ण है। अगर सरकार के फैसलों पर नीतिगत दृष्टि से पुनर्विचार करने की जरूरत है, तो फिर से अड़े रहने का कोई मतलब नहीं है।"

मंत्री गुरुंग ने कहा कि भले ही वे सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने के लिए कोई प्रस्ताव लाने की तैयारी नहीं कर रहे हैं, फिर भी इस पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा, "चर्चा चल रही है। कैबिनेट कोई निर्णय लेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें