नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को युवाओं ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध हटाए और देश में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करे। हिंसक हुए विरोध प्रदर्शन में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 250 घायल हो गए। इस बीच सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा है कि सोशल मीडिया पर बैन लगाने के फैसले को वापस लेने पर चर्चा चल रही है।