Nepal Gen-Z Protest : नेपाल के Gen-Z युवाओं के देश की सरकार को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया बैन ने इन युवाओं के अंदर वो गुस्सा पैदा कर दिया है जिसने अब पूरे नेपाल को अपनी जद में ले लिया है। सोशल मीडिया बैन और देश में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ नेपाल में पिछले दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन के कारण नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा तक देना पड़ा है। सोमवार से शुरु हुए इस हिंसक प्रदर्शन में अबतक 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
भीड़ ने वित्त मंत्री को पीटा
नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठी युवाओं की आवाज अब हिंसक रूप ले चुकी है। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में जमकर उत्पात मचाया। इसी दौरान गुस्साई भीड़ ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उन पर लात-घूसे बरसाए। बता दें कि नेपाल में इस हिंसक प्रदर्शन की शुरूआत नेपाल की केपी ओली सरकार द्वारा फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और X जैसे 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने से हुई।
पीएम ओली को भी छोड़ना पड़ा पद
बता दें कि नेपाल के युवाओं के इस आंदोलन ने सरकार की नींव हिला दी है। पहले गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दिया। हालात बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद छोड़ दिया। मंगलवार को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। फिलहाल नेपाल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय और कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की।
दो दिनों से जारी है हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि पीएम ओली ने इस्तीफा उस वक्त दिया जब देशभर में छात्र नेताओं के नेतृत्व में सरकार विरोधी आंदोलन तेज हो चुका था। उन्होंने शाम छह बजे सभी दलों की बैठक बुलाने का ऐलान किया था, लेकिन जगह का नाम नहीं बताया। अपने बयान में ओली ने कहा कि मौजूदा संकट से निकलने का एकमात्र रास्ता बातचीत ही है। नेपाल में मंगलवार को कर्फ्यू और सोशल मीडिया से प्रतिबंध हटने के बावजूद विरोध प्रदर्शन और उग्र हो गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सिर्फ रमेश लेखक का इस्तीफ़ा काफी नहीं है, बल्कि ओली को भी पद छोड़ना होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।