Nepal Protest: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सत्ता और युवा शक्ति के बीच संग्राम छिड़ा है। देश में फैले भ्रष्टाचार को लेकर और सोशल मीडिया साइट्स को बैन करने का आदेश के खिलाफ देश के युवा Gen-Z सड़कों पर आ गए। बीते दो दिनों से जारी इस हिंसक प्रदर्शन में 20 लोगों की जान चली गई और मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं नेपाल में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अब सेना भी सक्रिय होती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार, नेपाल के सेनाध्यक्ष अशोक राज सिगडेल जल्द ही राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
नेपाल की सेना ने कही बात
प्रदर्शन के बीच नेपाल की सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, आंदोलन के दौरान लोगों की जान गई और बहुत नुकसान हुआ - इस पर हमें दुख है। हम देश की रक्षा, एकता और लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं. सेना घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करती है। सेना ने लोगों से अपील की है कि वे इस तनावपूर्ण स्थिति में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चीजों की रक्षा करें और शांति बनाए रखें।
गहरे संकट से गुजर रहा नेपाल
नेपाल की सेना का यह संबोधन ऐसे समय में होने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद देश गहरे संकट से गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध से शुरू हुए प्रदर्शन भ्रष्टाचार और जवाबदेही की मांग तक पहुंच गए हैं, जिसमें अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों घायल हुए हैं। सेना अब तक स्थिति पर नज़र बनाए हुए है, लेकिन हालात बिगड़ने पर कड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं।
नेपाल के पीएम और राष्ट्रपति का इस्तीफा
बता दें कि युवाओं के प्रदर्शन के कराण नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा तक देना पड़ा है। वहीं केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नेपाला के राष्ट्रपति ने भी इस्तीफा दे दिया है। इन इस्तीफों के बाद भी नेपाल में प्रदर्शनकारी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं देश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने बुरी तरह से पिटाई कर उनके घर में आगजनी की थी। इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई थीं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।