Ashish Kacholia Stocks: टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी फेज थ्री लिमिटेड (Faze Three Ltd) के शेयरों में आज 10 सितंबर को अपर सर्किट लगते देखा गया। कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर 547 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इस उछाल की वजह बनीं भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें। यह कंपनी होम इंटीरियर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के कारोबार में है। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी इस कंपनी में निवेश किया हुआ है।