Stock market today : गुरुवार, 27 नवंबर को सुबह के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 26,295.55 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और सेंसेक्स 85,940.24 अपने 52-हफ्ते के हाई पर पहुंचता नजर आया। बाजार को चौतरफा खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल निफ्टी 42.15 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 26,245.95 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 160.12 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 85,809 के आसपास कारोबार कर रहा है।
