H-1B Visa: अमेरिका के अर्थशास्त्री डॉ. डेव ब्रैट ने H-1B वीजा प्रोग्राम में 'औद्योगिक पैमाने पर धोखाधड़ी' का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि भारत में जारी किए गए वीजा की संख्या कांग्रेस द्वारा निर्धारित कानूनी सीमा से कई गुना ज्यादा है। ब्रैट का यह बयान स्टीव बैनन के 'वॉर रूम' पॉडकास्ट पर आया, जिससे ट्रंप प्रशासन के तहत जॉब आधारित वीजा पर राजनीतिक बहस फिर तेज हो गई है।
