Get App

H-1B Visa: 'एक भारतीय जिले में जारी हुए 2.2 लाख वीजा, अमेरिकी अर्थशास्त्री डॉ. डेव ब्रैट ने भारत में H-1B वीजा फ्रॉड का लगाया बड़ा आरोप

India H-1B Visa: डॉ. ब्रैट ने ये दावा किया कि जहां संघीय कानून प्रतिवर्ष केवल 85,000 नए H-1B वीजा की सीमा तय करता है, वहीं एक भारतीय जिले को 2.2 लाख H-1B वीजा मिले, जो सीमा से ढाई गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा यह प्रणाली 'बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी' से घिरी हुई है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:18 AM
H-1B Visa: 'एक भारतीय जिले में जारी हुए 2.2 लाख वीजा, अमेरिकी अर्थशास्त्री डॉ. डेव ब्रैट ने भारत में H-1B वीजा फ्रॉड का लगाया बड़ा आरोप
उन्होंने कहा, 'जब इनमें से कोई व्यक्ति आता है और दावा करता है कि वे कुशल हैं, पर वे नहीं होते हैं, यही धोखाधड़ी है

H-1B Visa: अमेरिका के अर्थशास्त्री डॉ. डेव ब्रैट ने H-1B वीजा प्रोग्राम में 'औद्योगिक पैमाने पर धोखाधड़ी' का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि भारत में जारी किए गए वीजा की संख्या कांग्रेस द्वारा निर्धारित कानूनी सीमा से कई गुना ज्यादा है। ब्रैट का यह बयान स्टीव बैनन के 'वॉर रूम' पॉडकास्ट पर आया, जिससे ट्रंप प्रशासन के तहत जॉब आधारित वीजा पर राजनीतिक बहस फिर तेज हो गई है।

अमेरिकी नौकरियों पर खतरा...

डॉ. ब्रैट ने ये दावा किया कि जहां संघीय कानून प्रतिवर्ष केवल 85,000 नए H-1B वीजा की सीमा तय करता है, वहीं एक भारतीय जिले को 2.2 लाख H-1B वीजा मिले, जो सीमा से ढाई गुना ज्यादा है।' उन्होंने कहा यह प्रणाली 'बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी' से घिरी हुई है। ब्रैट ने इस मुद्दे को सीधे अमेरिकी कामगारों के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा, 'जब इनमें से कोई व्यक्ति आता है और दावा करता है कि वे कुशल हैं, पर वे नहीं होते हैं, यही धोखाधड़ी है। वे आपके परिवार की नौकरी, आपका गिरवी रखा घर सब छीन रहे हैं।' ब्रैट ने यह भी दावा किया कि H-1B प्रोग्राम में चीन का योगदान केवल 12% है।

क्या है चेन्नई वाणिज्य दूतावास का डेटा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें