Get App

PHOTO: पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की मरम्मत का काम शुरू, 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत ने किया था तबाह, देखें तस्वीरें

Pakistan Nur Khan Airbase: अमेरिका स्थित 'मैक्सार टेक्नोलॉजीज' से मिली ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी के पास स्थित नूर खान एयरबेस पर बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण का काम कार्य चल रहा है। यह वही बेस है जिसे भारतीय सेना ने ऑपर ने नष्ट कर दिया था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 9:13 PM
PHOTO: पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस की मरम्मत का काम शुरू, 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारत ने किया था तबाह, देखें तस्वीरें
Pakistan Nur Khan Airbase: हमले के लगभग चार महीने बाद नूर खान बेस पर पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ है

Pakistan Nur Khan Airbase:क रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान तबाह हुए पाकिस्तानी सेना के नूर खान एयरबेस के कुछ हिस्सों पर चुपचाप मरम्मत का काम चल रहा है। 'इंडिया टुडे' को अमेरिका स्थित 'मैक्सार टेक्नोलॉजीज' से मिली ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि रावलपिंडी के पास स्थित नूर खान एयरबेस पर बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण का काम कार्य चल रहा है। यह वही बेस है जिसे भारतीय मिसाइलों ने नष्ट कर दिया था।

सैटलाइट तस्वीरों से पता चला है कि एयरबेस की मरम्मत का काम कुछ हिस्सों में हो चुका है, जबकि कुछ हिस्सों में जारी है। इस्लामाबाद से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना का अहम ठिकाना है।

दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान सरकार के दो VVIP जेट विमान शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए चीन में लैंड हुए। एक विमान में पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सवार थे, जो लाहौर से रवाना हुए थे। दूसरे में नूर खान बेस से पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सवार थे।

इंडिया टुडे के मुताबिक, मुनीर के जेट ने रावलपिंडी के चकलाला स्थित नूर खान एयरबेस से चीन के लिए उड़ी। मुनीर के जेट ने उड़ान भरने के लिए जिस रनवे का इस्तेमाल किया, उसके कुछ ही मीटर की दूरी पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना के हमले में तबाह हुई बेस पर पुनर्निर्माण शुरू कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें