पाकिस्तान की बेशर्मी की वजह से अब दुनियाभर में उसकी छीछालेदर हो रही है। कोलंबो में अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान को एक बार फिर कूटनीतिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि श्रीलंका को भेजी गई मानवीय सहायता की खेप में ऐसी चींजें पाई गईं, जिनकी एक्सपायरी डेट पहले ही निकल चुकी थी। इसमें मेडिकल सप्लाई, खाने के पैकेट और जरूरी सामान शामिल थीं।
