पाकिस्तान के एक शीर्ष नेता ने कबूला है कि उनके देश की सेना के पास यह तय करने के लिए केवल 30 से 45 सेकंड का ही समय था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से दागी गई ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल में परमाणु हथियार हो सकता है या नहीं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भी कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान परमाणु युद्ध का खतरा काफी ज्यादा था। ये ऑपरेशन पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या करने के बाद शुरू हुआ था।