Credit Cards

Philippines Earthquake: फिलीपींस में सुबह-सुबह हिली धरती! 7.6 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Philippines earthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता वाले भीषण भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। अधिकारियों ने इस भूकंप के बाद संभावित झटकों की भी चेतावनी दी है। भूकंप इतना तेज था कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सुनामी की ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जा की गई है

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
Philippines earthquake: फिलीपींस में शुक्रवार सुबह 7.4 तीव्रता का आया विनाशकारी भूकंप महसूस किया गया

Philippines earthquake: फिलीपींस में भीषण भूकंप आने की खबर आ रही है। फिलीपींस के मिंडानाओ में रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है। इससे पहले इसकी तीव्रता 7.4 बताई गई थी। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। अधिकारियों ने इस भूकंप के बाद संभावित झटकों की भी चेतावनी दी है। भूकंप इतना तेज था कि लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। सुनामी की ऊंची लहरें उठने की चेतावनी जा की गई है।

फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने और भूकंप के झटकों की चेतावनी दी है। एजेंसी का कहना है कि विनाशकारी सुनामी भी आने की आशंका है। सुनामी लहरों की ऊंचाई एक मीटर से ज्यादा हो सकती है। नागरिकों को ऑफ्टरशॉक्स के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

खबर लिखे जाने तक फिलीपींस में इन झटकों से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप के बाद अब पहली सुनामी की लहरें 10 अक्टूबर 2025 (PST) को सुबह 9:43:54 से 11:43:54 के बीच आने की आशंका है।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने चेतावनी दी है कि ये लहरें घंटों तक जारी रह सकती हैं। फिवोल्क्स एजेंसी ने मिंडानाओ क्षेत्र के दावाओ ओरिएंटल के मनाय शहर के तटवर्ती जलक्षेत्र में आए तेज भूकंप के बाद फिर से झटकों की चेतावनी दी है।


अमेरिकी मौसम एजेंसी ने भी सुनामी की धमकी जारी करते हुए कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (186 मील) के भीतर स्थित तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभी किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। फिवोल्क्स ने कहा कि अगले दो घंटों में सामान्य से एक मीटर से भी ज्यादा ऊंची लहरें उठने की आशंका है।

सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि भूकंप के कारण इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है। हालांकि यह भी स्पष्ट किया गया है कि इससे बड़े पैमाने पर सुनामी का खतरा नहीं है।

पिछले हफ्ते फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें कम से कम 74 लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे। इस शक्तिशाली भूकंप ने बंटायन में सदियों पुराने सेंट पीटर द एपोस्टल के पैरिश को भी नष्ट कर दिया, जो झटकों के प्रभाव से ढह गया।

ये भी पढ़ें- वाई पूरन कुमार आत्महत्या केस में हरियाणा DGP और रोहतक SP पर FIR, सुसाइड नोट में IPS ने लगाए थे गंभीर आरोप

ताजा भूकंप के बाद मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय शहरों में रहने वाले लोगों को तत्काल ऊंचे स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है। इससे पहले 30 सितंबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।