Get App

SCO Summit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग को साथ देख क्या बोली विदेशी मीडिया? जानें यहां

PM Modi-Xi Jinping Meeting: चीन के सरकारी मीडिया ने पीएम मोदी के इस दौरे को बड़ी कवरेज दी और कहा कि यह भारत-चीन के बढ़ते सहयोग और मोदी की सक्रिय विदेश नीति को दिखाता है। चीनी सोशल मीडिया पर मोदी की यात्रा को लेकर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 11:40 PM
SCO Summit: पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग को साथ देख क्या बोली विदेशी मीडिया? जानें यहां
अमेरिकी टैरिफ के बीच पीएम मोदी-जिनपिंग की मीटिंग

PM Modi-Xi Jinping Meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक चीन के तियानजिन में हुई, जहां शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन में हुई।बता दें कि पीएम मोदी 30 अगस्त को पूरे सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। वहीं दोनों देशों के बीच हुए मुलाकात पर दुनिया भर की मीडिया में सुर्खियां बंटोरी।

चीन के सरकारी मीडिया ने पीएम मोदी के इस दौरे को बड़ी कवरेज दी और कहा कि यह भारत-चीन के बढ़ते सहयोग और मोदी की सक्रिय विदेश नीति को दिखाता है। चीनी सोशल मीडिया पर मोदी की यात्रा को लेकर मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। कई लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के दबाव के बावजूद जो फैसला लिया, वह सही है और इसकी तारीफ की। वहीं, कुछ लोग अब भी भारत को लेकर संशय में हैं और चाहते हैं कि भारत और चीन के बीच ज्यादा नजदीकी सहयोग हो।

ग्लोबल टाइम्स ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी की तियानजिन यात्रा पर चीनी मीडिया ने भी कई बड़ी सुर्खियां चलाईं। चीन का एक बड़ा सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने मोदी-शी मुलाकात पर खबर छापी। खबर की हेडलाइन थी चीन और भारत सहयोगी साझेदार हैं, प्रतिद्वंद्वी नहीं: शी” इस लेख में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बातों पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर दोनों देश इसी दिशा में चलते रहे, तो भारत-चीन के रिश्ते स्थिर रहेंगे और लंबे समय तक आगे बढ़ेंगे। जिनपिंग ने यह भी कहा कि भारत और चीन को अच्छे पड़ोसी बनना चाहिए और एक-दूसरे की सफलता में मददगार साझेदार।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें