Get App

PAK आर्मी के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा के लोगों ने खोला मोर्चा, सेना ने बम गिराकर ली 30 लोगों की जान

Khyber Pakhtunkhwa : खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के इलाकों में सुबह करीब 2 बजे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव पर आठ एलएस-6 बम गिराए, जिससे कई निर्दोष लोग हताहत हो गए। टीटीपी के बढ़ते हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने उत्तर-पश्चिम इलाकों में कार्रवाई शुरू की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 6:39 PM
PAK आर्मी के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा के लोगों ने खोला मोर्चा, सेना ने बम गिराकर ली 30 लोगों की जान
पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही लोगों पर एयरस्ट्राइक किया

पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा में अपने ही लोगों पर एयरस्ट्राइक किया, जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने इन हवाई हमलों में मारे गए नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की है। वहीं इस एयरस्ट्राइक के बाद वहां की स्थानीय लोगों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लोग इस हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

लोगों ने खोला पाकिस्तानी सेना के खिलाफ मोर्चा

सीएनएन-न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तिराह घाटी में 30 बेगुनाह लोगों की हत्या के खिलाफ सोमवार को खैबर चौक पर धरना जारी है और खबर है कि पेशावर में भी एक और प्रदर्शन हो सकता है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अकाखेल कबीले ने तय किया है कि महिला पीड़ितों को दफनाया जाएगा, जबकि पुरुषों और बच्चों के शवों को विरोध के तौर पर कोर कमांडर हाउस के सामने रखा जाएगा।

गांव पर पाकिस्तानी सेना ने गिराए 6 बम

खैबर पख्तूनख्वा और आसपास के इलाकों में सुबह करीब 2 बजे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव पर आठ एलएस-6 बम गिराए, जिससे कई निर्दोष लोग हताहत हो गए। टीटीपी के बढ़ते हमलों के जवाब में पाकिस्तान ने उत्तर-पश्चिम इलाकों में सख्त कार्रवाई शुरू की है। हाल ही में हुए एक अभियान में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू और लकी मरवत जिलों में रातभर चले छापों के दौरान 31 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया।

अधिकारियों के मुताबिक, इन कार्रवाइयों का मकसद टीटीपी की ताकत को कमजोर करना और उसके ढाचे व नेतृत्व को निशाना बनाना है ताकि हमलों की क्षमता घटाई जा सके। लेकिन इन अभियानों पर सवाल भी उठे हैं क्योंकि कई जगह नागरिकों की मौत हुई है। मार्च 2025 में मर्दन जिले के कटलांग इलाके में हुए ड्रोन हमले में सेना ने आतंकवादियों को निशाना बनाने का दावा किया था, मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि इसमें आम नागरिक मारे गए। इसी तरह मई 2025 में उत्तरी वजरिस्तान के हुरमुज गाव पर हुए ड्रोन हमले में चार बच्चों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें