Get App

Russia Plane Crash: रूस के लापता विमान का मलबा मिला, सभी 50 लोगों की हुई मौत

यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के टिंडा शहर की ओर जा रहा था। रॉयटर्स ने आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के शहर टिंडा के अपने गंतव्य के पास पहुंचते समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के रडार स्क्रीन से गायब हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 1:51 PM
Russia Plane Crash: रूस के लापता विमान का मलबा मिला, सभी 50 लोगों की हुई मौत
Russia Plane Crash: रूस के लापता विमान का मलबा मिला, 50 लोग थे सवार, कोई जिंदा नहीं बचा!

रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में गुरुवार को करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान लापता हो गया था। हालांकि, IFAX के अनुसार, विमान का मलबा पूर्वी अमूर इलाके में मिला है। कई रिपोर्टों में कहा गया कि विमान में सवार सभी लोग मारे गए और कोई भी जिंदा नहीं बचा। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। यह विमान एक AN-24 यात्री विमान था और साइबेरिया की अंगारा एयरलाइन इसे ऑपरेट करती थी।

यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के टिंडा शहर की ओर जा रहा था। रॉयटर्स ने आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान चीन की सीमा से लगे अमूर रीजन के शहर टिंडा के अपने गंतव्य के पास पहुंचते समय एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के रडार स्क्रीन से गायब हो गया।

रीजनल गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे, रॉयटर्स ने यह जानकारी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें