रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में गुरुवार को करीब 50 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान लापता हो गया था। हालांकि, IFAX के अनुसार, विमान का मलबा पूर्वी अमूर इलाके में मिला है। कई रिपोर्टों में कहा गया कि विमान में सवार सभी लोग मारे गए और कोई भी जिंदा नहीं बचा। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। यह विमान एक AN-24 यात्री विमान था और साइबेरिया की अंगारा एयरलाइन इसे ऑपरेट करती थी।