Credit Cards

रूसी जासूसों ने सेक्स और ड्रग्स का इस्तेमाल कर एलॉन मस्क को बनाया निशाना, साजिश में पुतिन भी शामिल! पूर्व FBI एजेंट का दावा

जोनाथन बुमा ने दावा किया कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद एलॉन मस्क और पेपाल के कोफाउंडर पीटर थिएल रूसी जांच के दायरे में आ गए। जोनाथन बुमा के अनुसार, रूसी जासूसों ने संवेदनशील जानकारी इक्ट्ठा की जिसका इस्तेमाल उन्हें प्रभावित करने या मजबूर करने के लिए किया जा सकता था

अपडेटेड May 18, 2025 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
रूसी जासूसों ने सेक्स और ड्रग्स का इस्तेमाल कर एलॉन मस्क को बनाया निशाना, साजिश में पुतिन भी शामिल!

एक पूर्व FBI काउंटर इंटेलिजेंस एजेंट ने दावा किया कि रूस की खुफिया एजेंसी ने एलॉन मस्क को संभावित ब्लैकमेल के लिए निशाना बनाया और ये सब उनकी सेक्स और ड्रग्स की कथित आदत का फायदा उठाकर किया गया। जोनाथन बुमा की तरफ से लगाए गए आरोपों को जर्मन ब्रॉडकास्टर ZDF की एक डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया। जोनाथन बुमा ने दावा किया कि यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद एलॉन मस्क और पेपाल के कोफाउंडर पीटर थिएल रूसी जांच के दायरे में आ गए।

जोनाथन बुमा के अनुसार, रूसी जासूसों ने संवेदनशील जानकारी इक्ट्ठा की जिसका इस्तेमाल उन्हें प्रभावित करने या मजबूर करने के लिए किया जा सकता था। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में कहा, "रूसी खुफिया एजेंसियों ने मस्क की अनैतिक महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता और ड्रग्स के इस्तेमाल, खासतौर से केटामाइन को एजेंट की तरफ से शोषण करने के मौके के रूप में देखा।"

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बर्निंग मैन, एडल्ट एंटरटेनमेंट और जुए जैसी घटनाओं में एलॉन मस्क की भागीदारी ने ऐसी जासूसी रणनीति के प्रति उनकी संवेदनशीलता को बढ़ा दिया।


FBI में 16 साल तक सेवा देने वाले जोनाथन बुमा को मार्च में एक पब्लिशिंग हाउस को क्लासिफाइड जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर "गोपनीय जानकारी लीक करने" के एक मामले में मुकदमा चलाया गया और इसके बाद उन्हें 100,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया।

जोनाथन बुमा ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कथित साजिश के बारे में पता था। उन्होंने कहा, "अगर रूसी राष्ट्रपति को इस कार्रवाई के बारे में पता नहीं होता और उन्होंने इसे मंजूरी नहीं दी होती, तो एजेंट ब्लैकमेल की साजिश में शामिल नहीं होते।"

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पहले बताया था कि एलॉन मस्क और व्लादिमीर पुतिन 2022 से संपर्क में हैं, जिस साल रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था।

'दो दिन तक पीटा, भूखा रखा, ने सोने दिया' ऑस्ट्रेलिया के शख्स ने सुनाई चीन की जेल में यातना की पूरी कहानी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 18, 2025 6:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।