स्पेसएक्स के बॉस एलॉन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस गुरुवार को दुनियाभर में ठप हो गई और करीब 2.5 घंटे तक ये सर्विस बंद रही। इसके लिए अधिकारियों ने एक बड़ी सॉफ्टवेयर समस्या को जिम्मेदार ठहराया। स्टारलिंक के ऑफिशियल हैंडल पर गुरुवार को ईस्टर्न टाइम शाम लगभग 4:00 बजे पर सर्विस में रुकावट की जानकारी दी। अमेरिका और यूरोप के यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर इंटरनेट बंद होने की समस्याओं की रिपोर्ट की। डाउनडिटेक्टर एक वेबसाइट है, जो इंटरनेट-बेस्ड सर्विस में समस्याओं पर नजर रखती है।