Get App

स्टारलिंक 2.5 घंटे तक रहा डाउन, Elon Musk ने खुद मांगी माफी, दुनियाभर में ठप हो गया इंटरनेट

Starlink Outage: इस रुकावट के लिए एलॉन मस्क ने खुद भी माफी मांगी। मस्क ने X पर पोस्ट किया, "सर्विस जल्द ही बहाल कर दी जाएगी" और इस रुकावट के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा "SpaceX असल कारण का समाधान करेगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 6:41 PM
स्टारलिंक 2.5 घंटे तक रहा डाउन, Elon Musk ने खुद मांगी माफी, दुनियाभर में ठप हो गया इंटरनेट
स्टारलिंक 2.5 घंटे तक रहा डाउन, Elon Musk ने खुद मांगी माफी, दुनियाभर में ठप हो गया इंटरनेट

स्पेसएक्स के बॉस एलॉन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस गुरुवार को दुनियाभर में ठप हो गई और करीब 2.5 घंटे तक ये सर्विस बंद रही। इसके लिए अधिकारियों ने एक बड़ी सॉफ्टवेयर समस्या को जिम्मेदार ठहराया। स्टारलिंक के ऑफिशियल हैंडल पर गुरुवार को ईस्टर्न टाइम शाम लगभग 4:00 बजे पर सर्विस में रुकावट की जानकारी दी। अमेरिका और यूरोप के यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर इंटरनेट बंद होने की समस्याओं की रिपोर्ट की। डाउनडिटेक्टर एक वेबसाइट है, जो इंटरनेट-बेस्ड सर्विस में समस्याओं पर नजर रखती है।

इस रुकावट के लिए एलॉन मस्क ने खुद भी माफी मांगी। मस्क ने X पर पोस्ट किया, "सर्विस जल्द ही बहाल कर दी जाएगी" और इस रुकावट के लिए माफी मांगी। उन्होंने लिखा "SpaceX असल कारण का समाधान करेगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा दोबारा न हो।"

टेक अरबपति ने बाद में स्टारलिंक के इंजीनियरिंग प्रेसीडेंट माइकल निकोल्स के एक बयान को फिर से पोस्ट किया, जिन्होंने कहा कि ये रुकावट "कोर नेटवर्क को ऑपरेट करने वाली मेन इंटरनल सॉफ्टवेयर सर्विस फेल होने" के कारण आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें