Get App

Sabita Bhandari: सबिता भंडारी बनीं नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल, PM कार्की का बड़ा फैसला

Gen-Z के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के बीच सत्ता में आई प्रधानमंत्री कार्की के इस फैसले को एक मजबूत संदेश माना जा रहा है। बता दें कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों की 'भ्रष्टाचार खत्म करने' की मांगों को पूरा करने का वादा किया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 11:27 PM
Sabita Bhandari: सबिता भंडारी बनीं नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल, PM कार्की का बड़ा फैसला
सबिता भंडारी की नियुक्ति को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं

Sabita Bhandari: नेपाल में वरिष्ठ अधिवक्ता सबिता भंडारी को देश का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है, जिसके साथ ही वह यह पद संभालने वाली नेपाल की पहली महिला बन गई हैं। उनकी नियुक्ति कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने की है। प्रधानमंत्री कार्की खुद भी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और यह फैसला उनके कार्यकाल की शुरुआत में ही लिया गया है।

PM कार्की ने लिया ऐतिहासिक फैसला पर, उठ रहे सवाल

Gen-Z के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शन के बीच सत्ता में आई प्रधानमंत्री कार्की के इस फैसले को एक मजबूत संदेश माना जा रहा है। बता दें कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों की 'भ्रष्टाचार खत्म करने' की मांगों को पूरा करने का वादा किया है। हालांकि, भंडारी की नियुक्ति को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं। आलोचकों ने उनके अतीत को लेकर सवाल उठाए हैं, जब उन्होंने एक नाबालिग से रेप के आरोपी क्रिकेटर संदीप लामिछाने के कानूनी प्रतिनिधि के रूप में काम किया था। कुछ लोगों का मानना है कि यह संबंध उनकी योग्यता पर सवाल उठाता है। वहीं, कुछ अन्य लोगों का तर्क है कि इस शीर्ष कानूनी पद के लिए उनके कानूनी अनुभव का महत्व किसी भी पिछले मामले से ज्यादा है।

भयंकर उथल-पुथल बाद हुआ तख्तापलट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें