Sabita Bhandari: नेपाल में वरिष्ठ अधिवक्ता सबिता भंडारी को देश का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है, जिसके साथ ही वह यह पद संभालने वाली नेपाल की पहली महिला बन गई हैं। उनकी नियुक्ति कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने की है। प्रधानमंत्री कार्की खुद भी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और यह फैसला उनके कार्यकाल की शुरुआत में ही लिया गया है।