कैलिफोर्निया की एक 73 वर्षीय पंजाबी सिख महिला हरजीत कौर को पिछले हफ्ते अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने बिना किसी वजह के हिरासत में ले लिया। वह तीन दशक से भी ज्यादा समय से अमेरिका में रह रही थीं। उनको हिरासत में लिए जाने से सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1992 में दो बच्चों की सिंगल मदर के रूप में कौर भारत से अमेरिका गईं और हरक्यूलिस में 'पंजाबी दादी' के नाम से फेमस हो गईं। अब उनको अचानक से कस्टडी में लेने पर सिख समुदाय समेत अन्य प्रवासी भारतीयों में काफी नाराजगी है।