'छत में लग गई आग, खिड़कियां तोड़कर भागे' स्विस बार में पार्टी के बीच मची चीख-पुकार, चश्मदीद ने बयां किया पूरा मंजर

आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। गवाहों ने कहा कि अगर जल्दी न भागते, तो वे भी झुलस जाते। एक महिला को भागते हुए सीढ़ियों से धक्का लग गया और घुटना चोटिल हो गया। बार में करीब 200 लोग थे, जिनमें से कई 15-20 साल के नौजवान थे। लोग डर रहे हैं कि ज्यादातर पीड़ित युवा ही होंगे। माता-पिता की चिंता देखकर साफ था कि कई बच्चे अंदर फंसे थे

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
Swiss Bar Fire: स्विस बार में पार्टी के बीच मची चीख-पुकार, चश्मदीद ने बयां किया पूरा मंजर

स्विट्जरलैंड के लग्जरी स्की रिजॉर्ट क्रान्स-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में भयानक आग लग गई। भीड़भाड़ वाले बार ‘ला कॉन्स्टेलेशन’ में सैकड़ों लोग मस्ती कर रहे थे, जब आधी रात के बाद आग ने पूरे बार को लपेट लिया। स्विस अधिकारियों के मुताबिक, दर्जनों लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हैं। डरे हुए लोग खिड़कियां तोड़कर, धुएं और आग से लड़ते हुए बाहर निकले।

गवाहों ने बताया कि चीख-पुकार मच गई थी। एक फ्रेंच चैनल BFMTV को दिए बयान में एक युवक ने कहा कि सड़क के पार से देख रहा था, तो 20 से ज्यादा लोग धुएं-आग से जूझते हुए बाहर आए लग रहा था, जैसे हॉरर फिल्म चल रही हो। माता-पिता कारों से दौड़े-दौड़े आए, क्योंकि डर था कि उनके बच्चे अंदर फंसे हों।

क्या हुआ आग लगने पर


दो फ्रेंच लड़कियां, एम्मा और अल्बेन, जो बार के बेसमेंट में थीं, ने बताया कि आग मिडनाइट के ठीक बाद लगी। एक मोमबत्ती छत के बहुत करीब ले जाई गई, जो लकड़ी की बनी थी। कुछ ही सेकंड में पूरी छत धधक उठी। उन्होंने कहा, "हर कोई चिल्ला रहा था, भीड़ बेकाबू हो गई।" मुख्य दरवाजा इतना छोटा था कि सारे लोग बाहर नहीं निकल पाए, इसलिए किसी ने खिड़की तोड़ दी।

आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। गवाहों ने कहा कि अगर जल्दी न भागते, तो वे भी झुलस जाते। एक महिला को भागते हुए सीढ़ियों से धक्का लग गया और घुटना चोटिल हो गया।

युवाओं पर सबसे ज्यादा असर

बार में करीब 200 लोग थे, जिनमें से कई 15-20 साल के नौजवान थे। लोग डर रहे हैं कि ज्यादातर पीड़ित युवा ही होंगे। माता-पिता की चिंता देखकर साफ था कि कई बच्चे अंदर फंसे थे।

स्विस पुलिस और फायर ब्रिगेड मिनटों में पहुंच गई, लेकिन तब तक तबाही हो चुकी थी। इलाके को सील कर दिया गया है और नो-फ्लाई जोन बना दिया गया। वेलै कैंटन के अभियोजक ने कहा कि जांच चल रही है, आग का कारण पता लगाया जा रहा है- फिलहाल किसी हमले की कोई बात नहीं। बचाव कार्य जारी है, और शवों की पहचान हो रही है।

गवाहों के लिए यह रात भूल न पाने वाली है। एक ने कहा, "यह नए साल का जश्न नहीं, सेकंडों में कायम हो गया बुरा सपना लग रहा था।"

धरती का स्वर्ग है क्रान्स मोंटाना, स्विट्जरलैंड का स्की टाउन, जहां बार में आग लगने से 40 लोगों की गई जान

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।