कनाडा और चीन के बाद अब यूरोपियन यूनियन (EU) भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ मैदान में उतर गया है। यूनियन ने लगभग 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने को मंजूरी दी है। ट्रंप ने पिछले महीने यूरोपियन यूनियन के देशों की ओर से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा की थी।