Get App

Tariff War: ट्रंप के फरमान के खिलाफ अब यूरोपियन यूनियन ने भी छेड़ी जंग, अमेरिकी सामान पर टैरिफ को मंजूरी

Trade War: अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है। साथ ही कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर अलग से 25% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह लकड़ी, सेमीकंडक्टर चिप्स और दवा उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करेंगे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 8:18 PM
Tariff War: ट्रंप के फरमान के खिलाफ अब यूरोपियन यूनियन ने भी छेड़ी जंग, अमेरिकी सामान पर टैरिफ को मंजूरी
बुधवार को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से ज्यादातर ने अमेरिका के खिलाफ एक्शन के पक्ष में मतदान किया।

कनाडा और चीन के बाद अब यूरोपियन यूनियन (EU) भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ मैदान में उतर गया है। यूनियन ने लगभग 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने को मंजूरी दी है। ट्रंप ने पिछले महीने यूरोपियन यूनियन के देशों की ओर से अमेरिका में होने वाले स्टील और एल्यूमीनियम एक्सपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा की थी।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बुधवार को यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों में से ज्यादातर ने अमेरिका के खिलाफ एक्शन के पक्ष में मतदान किया। कुछ टैरिफ अप्रैल के मध्य में प्रभावी होने लगेंगे। ये टैरिफ राजनीतिक रूप से संवेदनशील अमेरिकी राज्यों को टारगेट करेंगे। कवर होने वाली चीजों में लुइसियाना से सोयाबीन के साथ-साथ हीरे, एग्री प्रोडक्ट्स, पॉल्ट्री और मोटरसाइकिल जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।रॉयटर्स के मुताबिक, EU के टैरिफ अगले सप्ताह मंगलवार से लागू होने लगेंगे।

ट्रान्साटलांटिक ट्रेड वॉर को मिलेगा और बढ़ावा

यह कदम बढ़ते हुए ट्रान्साटलांटिक ट्रेड वॉर को और बढ़ावा देगा। अमेरिका ने लगभग सभी यूरोपीय निर्यातों पर यूनिवर्सल 20% टैरिफ लगाया है। साथ ही कारों और कुछ ऑटो पार्ट्स पर अलग से 25% टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने कहा है कि वह लकड़ी, सेमीकंडक्टर चिप्स और दवा उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा करेंगे। उनके सभी नए टैरिफ यूरोपीय संघ के लगभग 380 अरब यूरो के सामान को प्रभावित कर रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने पहले बताया था कि EU के कुछ टैरिफ अप्रैल के मध्य में लागू होंगे, जबकि एक अन्य लिस्ट मई के मध्य में लागू होगी और तीसरी 1 दिसंबर से शुरू होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें