टेस्ला के शेयरों में 15 सितंबर को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। इसकी वजह कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई एक जानकारी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते कंपनी के 1 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। 15 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे अमेरिकी मार्केट के खुलते ही टेस्ला के शेयर 7.06 फीसदी चढ़कर 432 डॉलर रुपये पर पहुंच गए।