Get App

Tesla के शेयरों में तूफानी तेजी, मस्क के ओपन मार्केट से शेयर खरीदने का असर

Elon Musk ने बताया है कि उन्होंने 12 सितंबर को कंपनी के 25.7 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रति शेयर 372.37 से 396.54 डॉलर की कीमत चुकाई है। 12 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछले थे। हालांकि, इस साल टेस्ला के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 7:35 PM
Tesla के शेयरों में तूफानी तेजी, मस्क के ओपन मार्केट से शेयर खरीदने का असर
54 साल के मस्क ने इससे पहले फरवरी 2020 में टेस्ला के शेयर ओपन मार्केट से खरीदे थे।

टेस्ला के शेयरों में 15 सितंबर को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। इसकी वजह कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई एक जानकारी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते कंपनी के 1 अरब डॉलर के शेयर खरीदे हैं। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। 15 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे अमेरिकी मार्केट के खुलते ही टेस्ला के शेयर 7.06 फीसदी चढ़कर 432 डॉलर रुपये पर पहुंच गए।

12 सितंबर को ओपन मार्केट से खरीदे 25 लाख शेयर

Elon Musk ने बताया कि उन्होंने 12 सितंबर को कंपनी के 25.7 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रति शेयर 372.37 से 396.54 डॉलर की कीमत चुकाई है। 12 सितंबर को कंपनी के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछले थे। हालांकि, इस साल टेस्ला के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इस शेयर में 2025 में 2 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन, अगर 15 सितंबर को मार्केट ओपन होने पर इस शेयर में तेजी जारी रहती है तो यह इस स्टॉक में तेजी का लगातार तीसरा दिन होगा।

टेस्ला के शेयरों का 2025 में खराब प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें