US China trade deal: अमेरिका और चीन के बीच मैड्रिड (स्पेन) में व्यापार वार्ता हो रही है, जो बुधवार तक चलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत 'काफी अच्छी' रही। उन्होंने दावा किया कि एक 'खास' कंपनी पर भी डील हुई है। इसे TikTok माना जा रहा है, जिस पर अमेरिका में बैन लगाने की बात चल रही थी।