Indo-US Trade Talks: अमेरिका के साथ जारी व्यापारिक मतभेदों को दूर करने के लिए भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता मंगलवार को नई दिल्ली में शुरू हो रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी पीटर नवारो ने कहा है कि 'भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है।' यह टिप्पणी ट्रंप के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देश व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं।