Thailand, Myanmar Earthquake : भारत के पड़ोसी देश म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को बेहद विनाशकारी भूंकप आया। इस शक्तिशाली भूकंप से दोनों देशों की धरती कांप उठी और असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिला है। भूकंप का केंद्र म्यांमार में था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। वहीं म्यांमार में भूकंप में अब तक लगभग 144 लोग मारे गए हैं और 732 घायल हुए हैं। म्यांमार की सेना के मुताबिक, मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।