Get App

कनाडा के टोरंटो में एक हफ्ते के भीतर दो भारतीय छात्रों की हत्या, कौन थे ये दोनों?

इस हफ्ते टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास 20 साल के शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टोरंटो पुलिस ने 23 दिसंबर को दोपहर लगभग 3:30 बजे हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड के पास जमीन पर एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिलने पर अवस्थी की पहचान की

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 26, 2025 पर 2:39 PM
कनाडा के टोरंटो में एक हफ्ते के भीतर दो भारतीय छात्रों की हत्या, कौन थे ये दोनों?
कनाडा के टोरंटो में एक हफ्ते के भीतर दो भारतीय छात्रों की हत्या

कनाडा में एक हफ्ते के भीतर अलग-अलग घटनाओं में दो भारतीय नागरिकों की मौत हो गई, जिससे भारतीय प्रवासी समुदाय में चिंता पैदा हो गई और पब्लिक सेफ्टी की फिर से गहन जांच शुरू हो गई। पीड़ितों, टोरंटो स्कारबोरो यूनिवर्सिटी (UTSC) के छात्र शिवंक अवस्थी और टोरंटो स्थित डिजिटल क्रिएटर हिमांशी खुराना की हत्या अलग-अलग घटनाओं में हुई।

भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या

इस हफ्ते टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास 20 साल के शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टोरंटो पुलिस ने 23 दिसंबर को दोपहर लगभग 3:30 बजे हाईलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड के पास जमीन पर एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिलने पर अवस्थी की पहचान की।

PTI के अनुसार, ड्यूटी इंस्पेक्टर जेफ एलिंगटन ने पत्रकारों को बताया, “जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्हें गोली लगने से घायल एक व्यक्ति मिला। उस व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें