US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने एक बार फिर बेंचमार्क ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

US Fed Rate Cut: इससे पहले जनवरी की मीटिंग में भी फेड फंड रेट्स को जस का तस छोड़ा गया था। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती की थी। यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट्स की रही थी। इसके बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% की टारगेट रेंज में आ गई

अपडेटेड Mar 19, 2025 पर 11:56 PM
Story continues below Advertisement

US Fed Rate Cut: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मार्च की मीटिंग में भी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन्हें 4.25-4.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह फैसला लिया। इससे पहले जनवरी की मीटिंग में भी फेड फंड रेट्स को जस का तस छोड़ा गया था। जनवरी की मीटिंग में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि जब तक महंगाई और रोजगार के आंकड़े उचित नहीं हो जाते, तब तक दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

हालांकि मार्च की मीटिंग में FOMC ने 2025 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान में कटौती की है और कहा है कि महंगाई बढ़ने वाली है। FOMC का मानना है कि पिछले कुछ हफ्तों में इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। फेड का मानना है कि इस साल आगे अभी भी ब्याज दरों में दो बार कटौती की संभावना बनी हुई है। रॉयटर्स के मुताबिक, 19 फेड पॉलिसीमेकर्स में से 9 को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक फेड की बेंचमार्क ब्याज दरें घटकर 3.75%-4% की सीमा में होंगी।

पहले लगातार 3 बार घटाई थीं दरें


अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती की थी। यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट्स की रही थी। साथ ही 2025 में केवल दो बार ही रेट कट किए जाने का संकेत दिया था। इसके बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% की टारगेट रेंज में आ गई। इसके पहले सितंबर 2024 में ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स और नवंबर 2024 में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई थी।

'फिलिस्तीनी लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराएं': भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Mar 19, 2025 11:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।