US Fed Rate Cut: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने मार्च की मीटिंग में भी प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन्हें 4.25-4.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह फैसला लिया। इससे पहले जनवरी की मीटिंग में भी फेड फंड रेट्स को जस का तस छोड़ा गया था। जनवरी की मीटिंग में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा था कि जब तक महंगाई और रोजगार के आंकड़े उचित नहीं हो जाते, तब तक दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।
हालांकि मार्च की मीटिंग में FOMC ने 2025 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान में कटौती की है और कहा है कि महंगाई बढ़ने वाली है। FOMC का मानना है कि पिछले कुछ हफ्तों में इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। फेड का मानना है कि इस साल आगे अभी भी ब्याज दरों में दो बार कटौती की संभावना बनी हुई है। रॉयटर्स के मुताबिक, 19 फेड पॉलिसीमेकर्स में से 9 को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक फेड की बेंचमार्क ब्याज दरें घटकर 3.75%-4% की सीमा में होंगी।
पहले लगातार 3 बार घटाई थीं दरें
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती की थी। यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट्स की रही थी। साथ ही 2025 में केवल दो बार ही रेट कट किए जाने का संकेत दिया था। इसके बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% की टारगेट रेंज में आ गई। इसके पहले सितंबर 2024 में ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स और नवंबर 2024 में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई थी।