US Sanctions: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन भारत को बड़ा झटका देते हुए 25% के टैरिफ के साथ पेनल्टी लगाने का ऐलान किया। अब अमेरिका ने ईरान से पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के व्यापार में शामिल होने के आरोप में छह भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत की कंपनियों पर यह कार्रवाई दुनिया भर की 20 कंपनियों पर लगाए गए प्रतिबंध के हिस्से के तहत हुई है। अमेरिका का यह कदम तेहरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लगातार प्रयासों के तहत उठाया गया है।