यमन में अमेरिका की ओर से हवाई हमले जारी हैं। इन हमलों में अब तक बड़ी संख्या में हूती विद्रोही मारे जा चुके हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो शेयर किया है। 25 सेकंड के इस वीडियो में देखकर लोग हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि गोलाई में कुछ लोग खड़े हैं। अचानक वे एक हमले की चपेट में आ जाते हैं। वीडियो में धुआं ही धुआं नजर आता है। इस वीडियो के साथ ट्रंप ने लिखा है कि उफ ये हूती हमला नहीं करेंगे।