Venezuela: वेनेजुएला की राजधानी काराकास आज उस वक्त दहल गई जब पूरे शहर में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाकों के साथ-साथ आसमान में बहुत कम ऊंचाई पर उड़ते लड़ाकू विमानों की आवाजें भी सुनाई दीं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ 'जमीनी हमले' के संकेत दिए हैं।
