Video: SCO में पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने फिर कराई छीछालेदर, शहबाज शरीफ नहीं लगा पाए ईयरफोन, पुतिन की भी छूटी हंसी!

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को 2022 में भी इसी तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उज्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन में पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्हें अपने ट्रांसलेशन हेडफोन को अपने कान में फिट करने में मु्श्किल हुई थी

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
Video: SCO में पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने फिर कराई छीछालेदर, शहबाज शरीफ नहीं लगा पाए ईयरफोन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक बार दुनिया के सामने अपनी छीछालेदर करा ली। पिछले साल 2022 की शर्मनाक घटना की तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने फिर से व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान अपने हेडफोन के साथ गलती कर दी, जिससे रूसी राष्ट्रपति भी हंस पड़े। X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि शहबाज शरीफ ट्रांसलेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईयरफोन को लगाने में संघर्ष करते दिखे। उनके सामने पुतिन बैठे थे और वे ईयरफोन को ठीक करने में लगे रहे।

शरीफ को 2022 में भी इसी तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उज्बेकिस्तान में SCO शिखर सम्मेलन में पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्हें अपने ट्रांसलेशन हेडफोन को अपने कान में फिट करने में मु्श्किल हुई थी।


शरीफ की कोशिशों और सहयोगियों की मदद के बावजूद ईयरपीस बार-बार उनके कानों से निकल कर गिरते रहे।

पुतिन इस स्थिति पर मुस्कुराते और हंसते हुए कैमरे में कैद हो गए, यहां तक ​​कि उन्होंने शरीफ को यह भी इशारा किया कि हेडफोन को सही तरीके से कैसे पहना जाता।

इससे पहले, चीन में शिखर सम्मेलन के दौरान शरीफ को एक और असहज स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें पुतिन से हाथ मिलाने के लिए उनकी ओर दौड़ते हुए देखा गया था।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था और यूजर्स ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाया था।

पुतिन के साथ अपनी मुलाकात के दौरान, शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ रूस के घनिष्ठ संबंधों का सम्मान करता है, लेकिन चाहता है कि इस्लामाबाद, मास्को के साथ भी मजबूत रिश्ते विकसित करे।

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, कीव पर दागे 526 ड्रोन और मिसाइलें

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 03, 2025 5:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।