15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक अहम मुलाकात हुई। इस मुलाकात का कोई खास बड़ा नतीजा तो नहीं निकला, लेकिन इस बीच इंटरनेट पर एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी काफी चर्चाओं में है। ये थ्योरी कितनी सही और कितनी गलत है, ये तो बहस का मुद्दा है, लेकिन एक वर्ग में इसका मजाक बहुत उड़ाया जाता है। इस थ्योरी का मानना है कि अलास्का में हुई इस मीटिंग के दौरान ट्रंप से असली पुतिन नहीं बल्कि उनका एक हमशक्ल मिला था।
इस थ्योरी में पुतिन के चाल-ढाल को देख कर इस तरह की अटकलें लगाई जाती हैं। कुछ मजेदार पोस्ट में कई ट्विटर यूजर्स ने पुतिन पर शक जताया, यह दावा करते हुए कि अलास्का में उतरे व्यक्ति के गालों की हड्डियां ज्यादा उभरी हुई थीं। कुछ अन्य लोगों के लिए, यह शक तब पैदा हुआ जब रूसी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलते समय सामान्य से ज्यादा खुशमिजाज दिखाई दिए।
कुछ लोगों ने इस दावे को और भी ज्यादा तूल दे दिया, और रूसी राष्ट्रपति पर आरोप लगाया कि उनके कई हमशक्ल हैं, जो समय-समय पर उनके लिए सार्वजनिक रूप से सामने आते रहते हैं।
एक यूजर ने दावा किया, "ये असली पुतिन तो है ही नहीं। इस बार तो उन्होंने अच्छा डुप्लीकेट भी नहीं भेजा, बल्कि ‘हंसमुख पुतिन’ वाला भेज दिया, जिसे ज्यादातर छोटे-मोटे सार्वजनिक कार्यक्रमों में भेजा जाता है और जो नॉर्थ कोरिया में किम से मिलने गया था। जरा उसके बालों की बनावट और गालों के फिलर्स तो देखो।”
एक और यूजर ने जोर देकर कहा, "मुझे लगता है कि यह पुतिन का बॉडी डबल नंबर 5 है। बिल्कुल पुतिन जैसा नहीं दिखता। उसके गाल गोल हैं और वो अपने पारंपरिक दाहिने हाथ से नहीं चलता। वो KGB की पारंपरिक चाल अपनाता है।"
इस थ्योरी को मानने वाले एक और शख्स ने दावा किया, "उसके गाल बहुत मोटे हैं और वह बहुत ज्यादा मुस्कुराता है। ऐसा लगता है कि वह हर समय अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहा है।"
पुतिन के बॉडी डबल की अटकलें पुरानी
दिलचस्प बात यह है कि पुतिन के अपने बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करने की अटकलें नई नहीं हैं। कई मौकों पर रूस के राष्ट्रपति के करीबियों ने आरोप लगाया है कि उनके पास कई बॉडी डबल्स हैं। यहां तक कि इस विषय पर एक पूरा विकिपीडिया आर्टिकल भी है, जिसका नाम है "व्लादिमीर पुतिन के कथित हमशक्ल"।
इस डुप्लीकेट थ्योरी का कई लोग समर्थन करते आए हैं, जो मानते हैं कि पुतिन के हमशक्लों ने जितना हो सके उनता उनके जैसा दिखने के लिए कई सर्जरी करवाई हैं। इनमें से कुछ लोग असली और नकली में फर्क करने के लिए उनके चाल और रूप-रंग की ओर इशारा करते हैं।
पुतिन की एक खास तरह की चाल को कॉपी बहुत मुश्किल है, जिसमें उनका एक हाथ (आमतौर पर उनका दाहिना) उनके बगल में असामान्य रूप से स्थिर रहता है और दूसरा चलते समय सामान्य रूप से झूलता रहता है।
कई न्यूरोलॉजिस्टों ने सुझाव दिया है कि यह कोई मेडिकल समस्या नहीं है, बल्कि खासतौर सोवियत सिक्योरिटी सर्विस में KGB ट्रेनिंग से आती है, जिसके दौरान एजेंटों को चलते समय अपने हथियार वाले हाथ (दाहिने हाथ) को छाती के पास या हॉलिस्टर के पास रखने के लिए सिखाया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी आपात स्थिति में वे अपनी बंदूकें तुरंत बाहर निकाल सकें।