Get App

Wilmington Tunnel Collapse कैलिफोर्लिया के विलमिंगटन में ढही सुरंग, 28 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया में बड़े हादसे की खबर आ रही है। विलमिंगटन में टनल ढह गई है, जिसमें 28 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। राहत और बचाव टीम ने घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक लोगों को मलबे से निकाल लिया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 3:03 PM
Wilmington Tunnel Collapse कैलिफोर्लिया के विलमिंगटन में ढही सुरंग, 28 मजदूरों के फंसे होने की आशंका

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यह घटना कैलिफोर्निया के विलमिंगटन में हुई है, जिसमें एक टनल ढह गई है। इसके मलबे में कम से कम से कम 28 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि यह निर्माण स्थल लॉस एंजिल्स काउंटी के सैनिटेशन डिपार्टमेंट के लिए एक वेस्ट वॉटर प्रोजेक्ट है।

एबीसी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक यह घटना (स्थानीय समयानुसार) बुधवार रात को हुई। हालांकि, इस घटना के बाद वहां पहुंची राहत और बचाव टीम ने एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों को बचा लिया है। रिपोर्ट में लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के हवाले से कहा गया है कि यह घटना रात लगभग 8 बजे एन फिगुएरोआ स्ट्रीट के 1700 ब्लॉक में हुई। इसमें कम से कम 15 इंडस्ट्रियल टनल मजदूर शामिल थे।

बचाव दल में शामिल शहरी खोज और रेस्क्यू टीम सहित लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट (FAFD) के 100 से ज्यादा कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एबीसी के अनुसार, LAFD ने कहा कि यह घटना रिस्पॉन्स एड्रेस से लगभग छह मील दक्षिण में हुई, जो सुरंग तक पहुँचने का एकमात्र रास्ता है। घटनास्थन से पोस्ट एक वीडियो में एलएएफडी के लोग मजदूरों को बचाने के लिए दौड़ते-भागते नजर आ रहे हैं।

लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने X पर एक्सिडेंट साइट का एक वीडियो पोस्ट किया है। साथ में उन्होंने लिखा है, "मैं विलमिंगटन में घटनास्थल पर हूं और मुझे इस एमर्जेंसी के बारे में बताया जा रहा है।" एक्स पर ही अपनी एक पिछली पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘लॉस एंजिलिस शहर ने टनल कोलैप्स के लिए अपने संसाधन जुटा लिए हैं। अर्बन सर्च और रेस्क्यू टीम सहित 100 से अधिक एलएएफडी रिस्पॉन्स टीम तैनात’ उन्होंने आगे लिखा, ‘उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने घटना पर तुरंत रिस्पॉन्ड किया।’ घटनास्थल को लॉस एंजिलिस काउंटी के सैनिटेशन विभाग के वेस्टवॉटर प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।

इससे पहले 6 जुलाई को उत्तरी कैलिफोर्निया में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया था, जिससे जंगल में आग लग गई थी और एक छोटी फार्मिंग कम्युनिटी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। इस हादसे में लापता सभी 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें