Yemen war plans: अमेरिकी प्रशासन की एक बड़ी चूक सामने आई है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने यमन के हूती विद्रोहियों पर हमला करने से कुछ समय पहले सिग्नल मैसेजिंग ऐप पर एक पत्रकार को अनजाने में एक संवेदनशील ग्रुप में शामिल कर दिया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने मैसेजिंग ऐप के जरिए यमन में आगामी सैन्य हमलों के लिए तैयार योजनाएं शेयर कर दी। एक स्टोरी में बताया गया है कि इस ग्रुप चैट में कथित तौर पर 'द अटलांटिक' के एडिटर इन चीफ भी शामिल थे।