Market view : ट्रंप के दोस्ती के पैगाम को बाजार का सलाम किया है। सेंसेक्स 746.35 अंक यानी 0.88 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 208.80 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 26,082.05 के स्तर पर नजर आ रहा होगा। बाजार की आज ही न्यू हाई लगाने की तैयारी है। FIIs की कैश में लगातार पांचवे दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि एशियाई बाजार नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों में भी मुनाफावसूली दिखी थी। नैस्डैक सबसे ज्यादा 200 प्वाइंट फिसला था।