Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 21 अक्टूबर को लगातार पांचवें सत्र में अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 96 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे और उन्होंने उसी दिन 600 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:51 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 26,254 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो आज के दिन के लिए अच्छे संकेत हैं

Market view : ट्रंप के दोस्ती के पैगाम को बाजार का सलाम किया है। सेंसेक्स 746.35 अंक यानी 0.88 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 208.80 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 26,082.05 के स्तर पर नजर आ रहा होगा। बाजार की आज ही न्यू हाई लगाने की तैयारी है। FIIs की कैश में लगातार पांचवे दिन खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि एशियाई बाजार नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों में भी मुनाफावसूली दिखी थी। नैस्डैक सबसे ज्यादा 200 प्वाइंट फिसला था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

PM मोदी को ट्रंप की दिवाली बधाई

दिवाली के मौके पर भारत-US रिश्तों में उम्मीदों ने उजाला भर दिया है। ट्रंप ने PM मोदी को दिवाली की बधाई दी है और PM मोदी को महान नेता बताया है। उन्होंने पीएम मोदी को अपनी दोस्त भी कहा है। ट्रंप ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच बेहतरीन ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है। वहीं, PM मोदी ने कहा है कि दो महान लोकतंत्र दुनिया को रोशनी दिखाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें