Get App

Tata Group Stocks: इन 5 वजहों से 25% तक चढ़ सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, नोमुरा ने लगाया दांव

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। नोमुरा ने टाटा स्टील के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 9:52 AM
Tata Group Stocks: इन 5 वजहों से 25% तक चढ़ सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, नोमुरा ने लगाया दांव
Tata Group Stocks: नोमुरा ने कहा कि मौजूदा स्तर पर टाटा स्टील का वैल्यूएशन बेहद आकर्षक है

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 25 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। नोमुरा ने टाटा स्टील के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 215 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह इस शेयर के मौजूदा बाजार भाव से करीब 25 प्रतिशत अधिक है।

नोमुरा ने बताया कि उसने 5 वजहों से टाटा स्टील के शेयर को लेकर यह अनुमान लगाया है। इनमें मजबूत घरेलू मांग, उत्पादन क्षमता में सुधार, यूरोपीय कारोबार में संभावित सुधार, कम आयरन ओर लागत से मिलने वाला लाभ, और आकर्षक वैल्यूएशन शामिल हैं।

1. घरेलू मांग और विस्तार योजनाओं से मिलेगी मजबूती

नोमुरा का मानना है कि भारत में स्टील की मांग आने वाले सालों में तेजी से बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा टाटा स्टील को मिलेगा। कंपनी की घरेलू बाजार पर मजबूत पकड़, और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजनाएं इसे सेक्टर में अग्रणी बनाए रखेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें