Credit Cards

IPO Next Week: अगले हफ्ते एक कंपनी ला रही आईपीओ, तो इन तीन शेयरों की होगी मार्केट में एंट्री

IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते भी आईपीओ मार्केट में हलचल जारी रह सकती है। अगले कारोबारी हफ्ते एक कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और तीन की लिस्टिंग होने वाली है। यहां उन सभी कंपनियों के IPOs की डिटेल्स दी जा रही है जो अगले कारोबारी हफ्ते में खुलने वाले हैं और लिस्ट होने वाले हैं

अपडेटेड Nov 11, 2023 पर 11:04 AM
Story continues below Advertisement
IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते मेन बोर्ड सेगमेंट में एक शेयर लिस्ट होगा। वहीं दूसरी तरफ SME सेगमेंट में आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा भी और लिस्टिंग भी है।

IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते भी आईपीओ मार्केट में हलचल जारी रह सकती है। मेन बोर्ड सेगमेंट यानी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले आईपीओ की बात करें तो कोई भी आईपीओ नहीं खुलेगा लेकिन शेयरों की लिस्टिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ SME सेगमेंट में बात करें तो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा भी और लिस्टिंग भी है। अगले कारोबारी हफ्ते एक कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है और तीन की लिस्टिंग होने वाली है। यहां उन सभी कंपनियों के IPOs की डिटेल्स दी जा रही है जो अगले कारोबारी हफ्ते में खुलने वाले हैं और लिस्ट होने वाले हैं।

Protean eGov Technologies

सिटिजन-सेंट्रिक और पॉपुलेशन-स्केल ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपमेंट के कारोबार में शामिल Protean eGov Technologies के शेयरों की बीएसई पर 13 नवंबर को एंट्री होगी। इसका 490 करोड़ रुपये का आईपीओ 6-8 नवंबर के बीच 23.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 46.94 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 31.62 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8.93 गुना भरा। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 792 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 10 फीसदी प्रीमियम पर हैं। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके जरिए HDFC Bank, यूनियन बैंक, NSE इनवेस्टमेंट्स, एक्सिस बैंक औऱ 360 वन स्पेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने हिस्सेदारी हल्की की है।


Multibagger Stocks: बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने फटाफट बना दिया करोड़पति, ब्रोकरेज अभी और तेजी का देख रहे दम

Baba Food Processing India

एग्रो-फूड मैनुफैक्चरिंग कंपनी बाबा फूड प्रोसेसिंग इंडिया के शेयरों की NSE SME पर 16 नवंबर को एंट्री होगी। इसका 33 करोड़ रुपये का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था जिसमें QIB का हिस्सा 147.02 गुना, NII का 84.73 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 60.82 गुना भरा था। ओवरऑल यह इश्यू 69.44 गुना सब्सक्राइब हो गया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था और इसका प्राइस बैंड 72-76 रुपये फिक्स किया गया था।

LIC Q2 Results: 50% गिर गया मुनाफा, लेकिन एलआईसी ने इस कारण कहा कि नहीं हो सकती तुलना

ASK Automotive

ऑटो पार्ट्स बनाने वाली गुरुग्राम की आस्क ऑटोमोटिव के शेयर 15 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं है। पहले इसके लिए 20 नवंबर का दिन तय किया गया था। इसके 834 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है और 51.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें QIB के लिए आरक्षित हिस्सा 142.41, NII का हिस्सा 35.47 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 5.7 गुना भरा था। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 268-282 रुपये के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 18 फीसदी प्रीमियम पर है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और इसके तहत राठी परिवार अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रही है।

Warren Buffett पर बड़ा खुलासा, अपने ही बनाए नियमों के खिलाफ बेचे-खरीदे शेयर

Arrowhead Seperation Engineering

महाराष्ट्र की ड्रायर्स कंपनी ऐरोहेड सेपेरेशन इंजीनियरिंग का 13 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 नवंबर को खुलेगा। इसमें 233 रुपये के भाव और 600 रुपये के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों की BSE SME पर एंट्री होगी। इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।