Credit Cards

बिहार ने दिया झटका, LIC के शेयरों में आई गिरावट

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के शेयरों में आज आधे फीसदी से अधिक गिरावट है। इसकी वजह ये है कि बिहार राज्य के टैक्स अधिकारियों ने इसे 290 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में एलआईसी को ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी का पेमेंट करने को कहा गया है। इसके चलते आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में एलआईसी के शेयरों पर दबाव बना और फिसल गया। जानिए क्या है पूरा मामला

अपडेटेड Sep 25, 2023 पर 3:58 PM
Story continues below Advertisement
LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि इसे किस मामले में टैक्स अधिकारियों से नोटिस मिला है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के शेयरों में आज आधे फीसदी से अधिक गिरावट है। इसकी वजह ये है कि बिहार राज्य के टैक्स अधिकारियों ने इसे 290 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में एलआईसी को ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी का पेमेंट करने को कहा गया है। इसके चलते आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में एलआईसी के शेयरों पर दबाव बना और यह 0.80 फीसदी फिसल गया। इसके बाद भाव में थोड़ी रिकवरी हुई तो है लेकिन अभी भी यह कमजोर बना हुआ है। आज BSE पर यह 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 646.85 रुपये के भाव (LIC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 646 रुपये तक आ गया था। इसका फुल मार्केट कैप 4,09,132.48 करोड़ रुपये है।

    इस ओपन ऑफर पर Religare धड़ाम, 7% से ज्यादा टूट गए शेयर

    GST Notice के खिलाफ LIC करेगी अपील


    एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बिहार के टैक्स अधिकारियों ने ब्याज और पेनाल्टी के साथ जीएसटी की मांग की है। इसमें 166.75 करोड़ रुपये की जीएसटी है। इस पर 107.05 करोड़ रुपये का ब्याज है और पेनाल्टी 16.67 करोड़ रुपये है। इस प्रकार नोटिस के मुताबिक एलआईसी को करीब 290 करोड़ रुपये चुकाने हैं। एलआईसी का कहना है कि यह इस मामले को जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल में लेकर जाएगी।

    Chavda Infra की 40% प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री, खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे

    किस मामले में मिला है नोटिस

    एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि इसे किस मामले में नोटिस मिला है। टैक्स अधिकारियों के मुताबिक पॉलिसीहोल्डर्स से कंपनी को जो प्रीमियम मिला है, उससे जुड़े मामले में कंपनी ने जो इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) हासिल किया है, उसे लौटाया नहीं है जो नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा एजेंट के कमीशन पर भी ITC से जुड़े मामले में टैक्स अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन की बात कही है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।