देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के शेयरों में आज आधे फीसदी से अधिक गिरावट है। इसकी वजह ये है कि बिहार राज्य के टैक्स अधिकारियों ने इसे 290 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में एलआईसी को ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी का पेमेंट करने को कहा गया है। इसके चलते आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में एलआईसी के शेयरों पर दबाव बना और यह 0.80 फीसदी फिसल गया। इसके बाद भाव में थोड़ी रिकवरी हुई तो है लेकिन अभी भी यह कमजोर बना हुआ है। आज BSE पर यह 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 646.85 रुपये के भाव (LIC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 646 रुपये तक आ गया था। इसका फुल मार्केट कैप 4,09,132.48 करोड़ रुपये है।
GST Notice के खिलाफ LIC करेगी अपील
एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बिहार के टैक्स अधिकारियों ने ब्याज और पेनाल्टी के साथ जीएसटी की मांग की है। इसमें 166.75 करोड़ रुपये की जीएसटी है। इस पर 107.05 करोड़ रुपये का ब्याज है और पेनाल्टी 16.67 करोड़ रुपये है। इस प्रकार नोटिस के मुताबिक एलआईसी को करीब 290 करोड़ रुपये चुकाने हैं। एलआईसी का कहना है कि यह इस मामले को जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल में लेकर जाएगी।
किस मामले में मिला है नोटिस
एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि इसे किस मामले में नोटिस मिला है। टैक्स अधिकारियों के मुताबिक पॉलिसीहोल्डर्स से कंपनी को जो प्रीमियम मिला है, उससे जुड़े मामले में कंपनी ने जो इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) हासिल किया है, उसे लौटाया नहीं है जो नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा एजेंट के कमीशन पर भी ITC से जुड़े मामले में टैक्स अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन की बात कही है।