अब खेती का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। किसान केवल गेहूं-धान जैसी पारंपरिक फसलों पर निर्भर नहीं रह गए हैं, बल्कि ऐसी खेती की ओर कदम बढ़ा रहे हैं जिससे कम खर्च में अच्छा मुनाफा मिल सके। इसी सोच के चलते सीजनल सब्जियों की खेती किसानों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। सब्जियां कम समय में तैयार हो जाती हैं और बाजार में इनकी मांग भी बनी रहती है, जिससे किसानों को नियमित आमदनी का जरिया मिलता है। इन्हीं सब्जियों में करेला एक खास फसल मानी जाती है। इसकी मांग सिर्फ किसी एक मौसम तक सीमित नहीं रहती, बल्कि सालभर बाजार में इसकी जरूरत बनी रहती है।
