बांस की खेती किसानों के लिए अब एक बेहतरीन कमाई का जरिया बनती जा रही है। इसे ‘हरा सोना’ कहा जाता है, क्योंकि यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि कम लागत में लंबे समय तक लगातार आमदनी भी देता है। खास बात यह है कि बांस की खेती बंजर और कम उपजाऊ जमीन पर भी आसानी से की जा सकती है, जिससे बेकार पड़ी जमीन का भी बेहतर उपयोग हो सकता है।