सर्दियों के मौसम में ताजी और पौष्टिक सब्जियां खाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन आजकल बाजार में सब्जियों की बढ़ती कीमतें रसोई का बजट बिगाड़ देती हैं। ऐसे में घर पर गमले या छोटे कंटेनर में पालक उगाना एक शानदार और किफायती विकल्प साबित होता है। घर पर उगाया हुआ पालक न केवल ताजा और हरा-भरा होता है, बल्कि रसायन मुक्त होने के कारण सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। थोड़ी सी देखभाल, सही मिट्टी और पानी देने की तकनीक अपनाकर आप सिर्फ 40-50 दिनों में ही अपनी रसोई के लिए भरपूर पालक की उपज तैयार कर सकते हैं।